
काम- इच्छा करने की शक्ति बढ़ानी है तो अपनाए आयुर्वेद का यह उपाय
भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खान पान का असर आपकी जीवनशैली पर भी पड़ता है। ऐसा अक्सर देखा गया है जो इस तरफ का जीवनयापन करते है उनमें धीरे धीरे काम- इच्छा करने की इच्छाशक्ति खत्म होती जाती है।
काम- इच्छा से संबंधित अधिकतर मानसिक रूप से होती है। सही खानपान और सही जीवनशैली से आप अपनी लाइफ को बेहतर बना सकते है। आयुर्वेद में काम- इच्छा संबंधित बीमारियों का इलाज वजीकरण विद्या द्वारा किया जाता है।
आज यह हम आपको ये बताएंगे की किन चीज़ों को सेवन करने से आप अपनी काम- इच्छा करने की शक्ति को बढ़ा सकते है।
अजवाइन:
अजवाइन के दानों का नियमित सेवन करने से कामशक्ति को बढ़ा सकते है।
Read Also: अगर आपके बाल झड़ रहे है, तो तुरंत अपनाए ये उपाय
शहद एवं काली मिर्च:
काली मिर्च को शहद के साथ मिलाकर नियमित कहना चाहिए। ऐसा करके आप अपनी काम- इच्छा को दोगुना कर सकते है। शहद और काली मिर्च के सेवन से आपको जुकाम से भी राहत मिलेगी।
अश्वगंधा:

अश्वगंधा
पुराणों में भी अश्वगंधा के चमत्कारिक गुण बताये गए है। अश्वगंधा लंबाई बढ़ाने के लिए भी कारगर है।
अश्वगंधा, लाल चंदन और सेंधा नमक को बराबर बराबर मात्रा में लेने से भी कामशक्ति में बढ़ोतरी होती है। इसके सेवन से आपके चेहरे से ही पौरुष और चमक दिखती है।
Read also: इसे खाने से आपको सिर्फ 1 हफ्ते में मिलेगा मोटापे से छुटकारा
मसाले:

मसाले
मसालों का भारतीय सभ्यता में बहुत अहम रोल है। बड़ी इलायची, लौंग दालचीनी, काली मिर्च जैसे मसाले कामशक्ति को बढ़ाने में सबसे असरदार है। यह तक कि इनकी खुसबू भी कामशक्ति बढ़ाने के काम आती है।
इसीलिए बड़ी से बड़ी कंपनियां भी इन मसालों को इरोटिक परफ्यूम बनाने में इस्तेमाल करती है।
काली मिर्च और बादाम का दूध:
एक ग्लास दूध में बादाम और काली मिर्च मिलाकर रोज रात को सोने से पहले इसका सेवन करने से कामशक्ति में इज़ाफ़ा होता है।
अर्जुन पेड़ की छाल:

अर्जुन पेड़ की छाल
अर्जुन पेड़ की छाल का पावर बनाकर, उसे दूध में मिलाकर पीने से काम- इच्छा व कामशक्ति को बढ़ाने में कारगर है।
लेकिन ध्यान रहे इन सभी प्रदार्थो के सेवन के साथ नशीले चीज़ों का सेवन वर्जित है। इन प्रयोग को कम से कम 40 दिन तक अवश्य करे। इन चालीस दिनों में संबंध बनाने, नशीले पदार्थो से दूर रहे।
आयुर्वेद की इन चमत्कारिक गुणों को दूसरों के साथ अवश्य शेयर करे। आपके शेयर करने से किसी और कि मदद हो सकती है।
Read also: मुनक्कों की मदद से दूर करे